उज्जैन के राजा मेरे भोले भंडारी है लिरिक्स Ujjain Ke Raja Mere Bhole Bhandari Hai Lyrics Shiv Bhajan
बाबा की नगरी की तो बात निराली है,
बात निराली है बात निराली है,
उज्जैन के राजा मेरे भोले भंडारी है.....
बाबा की नगरी की तो बात निराली है,
देखो बात निराली है बात निराली है,
उज्जैन के राजा मेरे भोले भंडारी है,
ॐ जय जय महाकाल,
ॐ हर हर महाकाल....
दर्शन करने जो कोई बाबा,
सच्चे मन से आते है,
तेरी एक झलक पा करके,
धन्य धन्य हो जाते है,
सच कहू महाकाल प्रभु की दुनिया दीवानी है,
उज्जैन के राजा मेरे भोले भंडारी है....
आयी भोले की सवारी आयी शंकर की सवारी,
आयी महाकाल की सवारी दुनिया करती दर्शन सारी,
ओ महाकाल रे जय जय महाकाल,
भोले सुन्दर रूप बनाये बाबा भक्तो के संग आये,
ओ महाकाल रे जय जय महाकाल,
मेरे भोले भोले शम्भू मेरे भोले भोले शम्भू....
सजधज कर महाकाल प्रभु जब नगर भरमाड़ पर आते है,
हां देख सवारी भोले नाथ की सबके मन हर्षाते है,
हो भोले पालकी में बैठ के सारी दुनिया संवरी है,
उज्जैन के राजा मेरे भोले भंडारी है....
बाबा की नगरी की तो बात निराली है,
देखो बात निराली है बात निराली है,
उज्जैन के राजा मेरे भोले भंडारी है,
ॐ जय जय महाकाल,
ॐ हर हर महाकाल....
श्रेणी : शिव भजन
श्रावण स्पेशल || Ujjain ke Raja Bhole Bhandari || Nitin Bagwan Bhajan || Ujjain Mahakal Bhajan
उज्जैन के राजा मेरे भोले भंडारी है लिरिक्स Ujjain Ke Raja Mere Bhole Bhandari Hai Lyrics, Shiv Bhajan,Sawan Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।