बधाई है यशोदा बधाई है बधाई लिरिक्स Badhai Hai Yashoda Badhai Hai Badhai Hindi Bhajan Lyrics
बधाई है यशोदा बधाई है बधाई,
बधाई हो बधाई अरे लख लख बधाई,
यशोदा के घर लल्ला ने जनम लियो है बधाई हो,
बधाई है यशोदा बधाई है बधाई,
यशोदा तुम्हें लख लख बधाई हो बधाई,
बधाई है यशोदा बधाई है बधाई।।
लाल तेरा जुग जुग जिए महारानी,
लाल तेरा जुग जुग जिए नंदरानी,
चाँद तारे गाएँ सदा इसकी कहानी,
ईश्वर ने तेरी भी गोदी सजाई है,
बधाई है यशोदा बधाई है बधाई,
यशोदा तुम्हें लख लख बधाई हो बधाई।।
है कितना प्यारा तेरा लाल यसोदा,
सारे जग से न्यारा तेरा, लाल यसोदा,
फूलों से भी कोमल तेरा लाल यसोदा,
चंदा से भी चंचल तेरा लाल यसोदा,
ऐसी छवि पहले कभी दी ना है दिखाई,
बधाई है यशोदा बधाई है बधाई,
यशोदा तुम्हें लख लख बधाई हो बधाई।।
गोल गोल मुखड़ा, कहीं लागे ना नजरियाँ,
चाँद का है टुकड़ा कहीं लागे ना नजरियां,
ऊँचा चौड़ा माथा, कहीं लागे ना नजरियां,
रूप सबको भाता कहीं लागे ना नजरिया,
लटे काली घुंघराली बदली सी छाई है,
बधाई है यशोदा बधाई है बधाई,
यशोदा तुम्हें लख लख बधाई हो बधाई,
सांवली सुरतियाँ पे, वारि वारी जाऊँ,
मोहिनी मूरतिया पे वारी वारी जाऊँ,
लाल लाल अधरों में वारी वारी जाऊँ,
चच्चा तेरे नखरों पे वारी वारी जाऊँ,
लाल को दे जनम बहुत इतराई है,
बधाई है यसोदा, बधाई है बधाई,
यशोदा तुम्हें लख लख बधाई हो बधाई,
बधाई है यसोदा, बधाई है बधाई,
यशोदा तुम्हें लख लख बधाई हो बधाई,
बधाई है यशोदा बधाई है बधाई।।
लाल तेरा जुग जुग जिए महारानी,
लाल तेरा जुग जुग जिए नंदरानी,
चाँद तारे गाएँ सदा इसकी कहानी,
ईश्वर ने तेरी भी गोदी सजाई है,
बधाई है यशोदा बधाई है बधाई,
यशोदा तुम्हें लख लख बधाई हो बधाई।।
श्रेणी : कृष्ण भजन
Janmashtami Special I Badhaai Ho Yashoda Badhaai I KUMAR VISHU I Krishna Bhajan I Full HD Video Song
बधाई है यशोदा बधाई है बधाई लिरिक्स Badhai Hai Yashoda Badhai Hai Badhai Hindi Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, Janmashtami Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।