गणपति बप्पा मोरया माँ गौरा का बेटा लिरिक्स Ganpati Bappa Morya Maa Gaura Ka Beta Bhajan Lyrics
ॐ गण गणपते नमः ॐ गण गणपते नमः
गणपति बप्पा मोरया मेरे भोले का बेटा लाडला,
गणपति बप्पा मोरया माँ गौरा का बेटा लाडला,
सबको शक्ति देता है सबको मुक्ति देता है,
रिद्धि देता सिद्धि देता देता है सौर्या,
गणपति बप्पा मोरया मेरे भोले का बेटा लाडला,
गणपति बप्पा मोरया माँ गौरा का बेटा लाडला....
सबसे पहले गजानंद को मनाना चाहिए,
विघ्न आकर आरम्भ करना चाहिए,
देखो लालबाग के राजा जी आ गए,
रूप तेजवान तीनो लोको पे छा गए,
सबको शक्ति देता है सबको मुक्ति देता है,
रिद्धि देता सिद्धि देता देता है सौर्या,
गणपति बप्पा मोरया मेरे भोले का बेटा लाडला,
गणपति बप्पा मोरया माँ गौरा का बेटा लाडला.....
जिनकी छवि न्यारी है मुश्क सवारी है,
भक्तो को तारने की हरदम तैयारी है,
मोतियन की माला जिनके गले में विराजी है,
हाथ लडुवन का काल जो भगाती है,
सबको शक्ति देता है सबको मुक्ति देता है,
रिद्धि देता सिद्धि देता देता है सौर्या,
गणपति बप्पा मोरया मेरे भोले का बेटा लाडला,
गणपति बप्पा मोरया माँ गौरा का बेटा लाडला.....
विघ्न विनायक भक्तो के पालक,
पल में खुश हो जाते भोले के बालक है,
जो भी उनके ध्याता है परम् सुख पाता है,
शंकर सहानी इनकी शोभा सुनाता है,
सबको शक्ति देता है सबको मुक्ति देता है,
रिद्धि देता सिद्धि देता देता है सौर्या,
गणपति बप्पा मोरया मेरे भोले का बेटा लाडला,
गणपति बप्पा मोरया माँ गौरा का बेटा लाडला.....
श्रेणी : गणेश भजन
Ganpati Bhole Ka Ladla - Shankar Sahney - New Ganesh Bhajan 2021 - Ganesh Utsav 2021
गणपति बप्पा मोरया माँ गौरा का बेटा लिरिक्स Ganpati Bappa Morya Maa Gaura Ka Beta Bhajan Lyrics, Ganesh Bhajan, Ganesh Utsav Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।