हैप्पी बर्थडे आया देखो आज मेरे श्याम का लिरिक्स Happy Birthday Aaya Dekho Shyam Ka Hindi Bhajan Lyrics
हैप्पी बर्थडे आया देखो आज मेरे श्याम का,
खाटू में नज़ारा दिखने लगा है चारों धाम का,
हैप्पी बर्थडे आया देखो आज मेरे श्याम का,
खाटूवाले श्याम का मेरे घनश्याम का,
चंदा भी फीका सा लगे है मेरे श्याम के आगे,
हैप्पी बर्थडे आया देखो आज मेरे श्याम का।
दसों दिशाएं आज तो देखो श्याम के चरण पखारें,
हो आज हवा में घुल गया रंग देखो मेरे श्याम का,
हैप्पी बर्थडे आया देखो आज मेरे श्याम का।
शहद से मीठा प्यार लुटाए बाबा आज तो अपना,
भक्तों पर कृपा बरसा कर सच करे सबका सपना,
हो आज मस्ती में हुआ है शुमार हर प्रेमी श्याम का,
हैप्पी बर्थडे आया देखो आज मेरे श्याम का।
प्रेमी इनके झूम रहे है आज बड़ी मस्ती में,
माखन मिश्री केक बांटते खाटू की बसती में,
आज वक्त नही है किसी को एक पल भी आराम का,
हैप्पी बर्थडे आया देखो आज मेरे श्याम का।
श्याम जन्म के पावन दिन पर श्याम रस बरसाओ,
टोनी कहे हे श्यामधणी जी मेरे मन में तुम रम जाओ,
सदा करे गुणगान बस श्री श्याम नाम का,
हैप्पी बर्थडे आया देखो आज मेरे श्याम का।
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
खाटू श्याम भजन |Happy Birthday Shyam Ka |Khatu Shyam Birthday Bhajan Song 2020 |श्याम जन्मोत्सव भजन
हैप्पी बर्थडे आया देखो आज मेरे श्याम का लिरिक्स Happy Birthday Aaya Dekho Shyam Ka Hindi Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan,
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।