हे माता तुम्हारे मंदिर में लिरिक्स Hey Mata Tumhare Mandir Mein Bhajan Lyrics Durga Mata Bhajan
हे माता तुम्हारे मंदिर में,
एक प्रेम पुजारी आया है l
एक प्रेम पुजारी आया है, xll
चढ़कर चढ़ाईयाँ ऊंची माँ,
तेरे दर्शन करने आया है I
हे माता तुम्हारे..........
ले के हाथ में लोटा गंगाजल* ll
माँ इसे चढ़ाने आया है l
हे माता तुम्हारे..........
ले के हाथ में लक्क्ड़ी चंदन की* ll
माँ तिलक लगाने आया है l
हे माता तुम्हारे..........
ले के हाथ में माला फूलों की* ll
माँ तुम्हें पहनाने आया है l
हे माता तुम्हारे..........
ले के हाथ में कटोरी दूध की* ll
माँ तुम्हें पिलाने आया है l
हे माता तुम्हारे..........
ले के हाथ में हलवा और ऋतु फल* ll
माँ भोग लगाने आया है l
हे माता तुम्हारे..........
ले के हाथ में लाल लाल चुन्नरीया ll
माँ तुम्हें ओढ़ाने आया है l
हे माता तुम्हारे..........
ले के हाथ में लाल सूहा झंडा माँ* ll
तेरे मंदिर चढ़ाने आया है l
हे माता तुम्हारे..........
श्रेणी : दुर्गा भजन
हे माता तुम्हारे मंदिर में लिरिक्स Hey Mata Tumhare Mandir Mein Bhajan Lyrics, Mata Rani Bhajan, Durga Mata Bhajan, Navratri Special
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।