मैया तू सच्ची सरकार तेरी लीला अपरमपार लिरिक्स Maiya Tu Sacchi Sarkar Teri Leela Aprampaar Bhajan Lyrics
मैया तू सच्ची सरकार,
तेरी लीला अपरमपार,
मेरी सुनले मां पुकार,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मैया तू सच्ची सरकार।।
मैया तू सच्ची सरकार,
तेरी लीला अप्रम पार,
मेरी सुनले मां पुकार,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मैया तू सच्ची सरकार।।
जिस बनाया मैंने आपने,
वही बना ना मेरा,
किस सुनौ हाले दिल मैं,
मुझे गामो ने घेरा।।
मेरा करदे माँ उद्धार,
मैं भी पऊ तेरा प्यार।।
मेरी सुनले मां पुकार,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मैया तू सच्ची सरकार।।
ठोकर खाकर दर दर की,
मैं आया तेरे द्वारे,
सौप दिया है जीवन,
तुझको अब हु तेरे सहारा,
मेरा हाल हुआ बेहद,
तू है जग की पालन हार।।
मेरी सुनले मां पुकार,
मैं भी आया तेरे द्वार,
मैया तू सच्ची सरकार।।
चाहे बुरा हू चाहे भला हुआ,
प्रति हू लाल तुम्हारा।।
कर्ता गोपाल ये विनती,
दे दो मुझे सहारा।।
मेरी नैया है मझधारी,
करदो भव सागर से परी,
मेरी सुनले मां पुकार।।
मैं भी आया तेरे द्वार,
मैया तू सच्ची सरकार।।
श्रेणी : दुर्गा भजन
माता रानी के हिट भजन : मईया सुन ले तु पुकार || Rajender Deep || Most Popular Mata Rani Bhajan
मैया तू सच्ची सरकार तेरी लीला अपरमपार लिरिक्स Maiya Tu Sacchi Sarkar Teri Leela Aprampaar Bhajan Lyrics, Mata Rani Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।