तेरी मस्ती में झूमे जग सारा लिरिक्स Teri Masti Mein Jhoome Jag Sara Bhajan Lyrics Krishna Bhajan
तेरी मस्ती में झूमे जग सारा,
माना मैंने तू है हारे का सहारा,
सांवरिया तेरा दर मुझको भा गया,
सांवरिया तेरा दर मुझको भा गया,
कन्हैया तेरा दर मुझको भा गया,
सांवरिया तेरा दर मुझको......
मेरा हाल क्या मैं तुझको बताऊँ,
बस दिन रात तेरा गुण गाऊं,
तेरे दर मिलता डूबो को किनारा,
माना मैंने तू है हारे का सहारा,
सांवरिया तेरा दर मुझको भा गया,
सांवरिया तेरा दर मुझको.....
जबसे मन में कान्हा तुमको बसाया है,
मेरे ख़्वाबों में भी मैंने तुम्हे पाया है,
खेल है बाकी नज़र का सारा,
माना मैंने तू है हारे का सहारा,
कन्हैया तेरा दर मुझको भा गया,
सांवरिया तेरा दर मुझको.....
जबसे तेरा नाम मुख से उच्चारा है,
तेरे बृजवासी को तूने ही संवारा है,
हेमंत बोले सदा तेरा ही जयकारा,
माना मैंने तू है हारे का सहारा,
सांवरिया तेरा दर मुझको भा गया,
सांवरिया तेरा दर मुझको......
श्रेणी : कृष्ण भजन
Teri Masti Mein Jhoome Jag Sara | Hemant Brijwasi Krishna Bhajan 2022 | तेरी मस्ती में झूमे जग सारा
तेरी मस्ती में झूमे जग सारा लिरिक्स Teri Masti Mein Jhoome Jag Sara Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, by Hemant Brijwasi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।