अब काशी में लगे आवाज मोल कोई ले लिरिक्स Ab Kashi Mein Lage Awaj Mol Koi Le Bhajan Lyrics
अब काशी में लगे आवाज मोल कोई ले लो रे भैया.....
किसने ले लिए राजा हरिश्चंद्र किस ने ले ली रानी,
किस ने ले लिए कुमर कन्हैया बिक गए तीनों प्राणी,
अब काशी में लगे आवाज मोड़ कोई ले लो रे भैया......
मेहतर ने लिए राजा हरिश्चंद्र पंडित ने लई रानी,
संग में ले लिए कुमर कन्हैया बिक गए तीनों प्राणी,
अब काशी में लगे आवाज मोड़ कोई ले लो रे भैया.....
कितने में लिए राजा हरिश्चंद्र कितने में लई रानी,
कितने में लिए कुमार कन्हैया बिक गए तीनों प्राणी,
अब काशी में लगे आवाज मोल कोई ले लो रे भैया......
एक लाख के राजा हरिश्चंद्र डेढ़ लाख की रानी,
संग में ले लिए कुमार कन्हैया विक गये तीनों प्राणी,
अब काशी में लगे आवाज मोल कोई ले लो रे भैया......
क्या करते हैं राजा हरिश्चंद्र क्या करती है रानी,
क्या करते हैं कुमार कन्हैया बिक गए तीनों प्राणी,
अब काशी में लगे आवाज मोल कोई ले लो रे भैया......
पानी भरते राजा हरिश्चंद्र तपे रसोई रानी,
फूल तोड़ते कुमार कन्हैया बिक गए तीनों प्राणी,
अब काशी में लगे आवाज मोल कोई ले लो रे भैया......
श्रेणी : शिव भजन
AB KASHI ME LAGE AWAJ MOL KOI LELO RE BHAIYA
अब काशी में लगे आवाज मोल कोई ले लिरिक्स Ab Kashi Mein Lage Awaj Mol Koi Le Bhajan Lyrics, Shiv Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।