दुनिया के रंग रूप में क्यों हो गया मगन लिरिक्स Duniya Ke Rang Roop Mein Kyu Ho Gaya Bhajan Lyrics
दुनिया के रंग रूप में, क्यों हो गया मगन,
आजा आजा आजा शरण, ले पकड़ माँ के चरण,
आजा आजा आजा शरण, ले पकड़ माँ के चरण,
दुनिया के रंग रूप में, क्यों हो गया मगन.....
माँ शारदे का प्यार तू, दिल में में बसा के देख,
हृदय में माँ की ज्योति जरा, तू जला के देख,
आती है सारी दुनिया जरा, तू भी आ के देख,
अर्पण तो कर दे चरणों में, श्रद्धा के कुछ सुमन,
आजा आजा आजा शरण.......
ये धन ये मोह माया की, नगरी को छोड़ के,
दुनिया के झूठे नातो से, मुँह अपना मोड़ के,
आ बैठ माँ के सामने, हाथ अपने जोड़ के,
लिखा करम ना बदलेगी, कर ले उसे नमन,
आजा आजा आजा शरण...........
रहता है खोया खोया सा, क्यों अपने आप में,
यह तन मिला है इसको ना, कर व्यर्थ पाप में,
जितना बचा है उसको लगा, माँ के जाप में,
जगरातियो के साथ में, कर दो घडी भजन,
आजा आजा आजा शरण..........
ये और बात है कभी तूने कहा नहीं,
मैं कौन किस की बात माँ ने सुना नहीं,
अधिकार में भवानी के मिला कया नहीं,
साथ उसके चलता है हमेशा सूरज और गगन,
आजा आजा आजा शरण...........
श्रेणी : दुर्गा भजन
Duniyaan ke rang rup me kyu ho gaya magan by - Jagdeesh markam..
दुनिया के रंग रूप में क्यों हो गया मगन लिरिक्स Duniya Ke Rang Roop Mein Kyu Ho Gaya Bhajan Lyrics, Durga Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।