ग्यारह मंगलवार व्रत जो करेगा लिरिक्स Gyarah Mangalwar Jo Bhi Vrat Karega Lyrics Vividh Bhajan
तर्ज - कव्वाली
ग्यारह मंगलवार जो भी व्रत करेगा,
श्री बाबोसा उसके हर संकट हरेगा,
मंजू बाईसा के संग ध्यान जो धरेगा,
दामन उसका खुशियो से भरेगा,
जय बाबोसा... ॐ बाबोसा...
जिसने कर लिया इस व्रत को स्वीकार,
जीवन मे उसके होते चमत्कार,
शुभ करते दुख हरते 11 मंगलवार,
करते हो फिर क्यों सोच विचार,
श्रद्धा से जो व्रत पूजन करेगा,
श्री बाबोसा उसके हर संकट हरेगा,
मंजू बाईसा के संग ध्यान जो धरेगा,
दामन उसका खुशियो से भरेगा,
जय बाबोसा.... ॐ बाबोसा....
आओ मिलके करे, प्रण ये अटल,
करके दृढ़ संकल्प, बीते न पल,
बाबोसा कृपा न होती कभी निष्फल,
हर हाल में मिलेगा इस व्रत का फल,
पूरे परिवार संग, व्रत जो करेगा,
श्री बाबोसा उसके हर संकट हरेगा,
मंजू बाईसा के संग ध्यान जो धरेगा,
दामन उसका खुशियो से भरेगा,
जय बाबोसा.... ॐ बाबोसा....
बाबोसा की भक्ति में होकर मगन,
करलो मंगलवार व्रत, मिला जो जीवन,
कोई चाह नही "दिलबर" मिला जो ये धन,
साथ बाईसा का, बाबोसा भी संग,
होगा पुण्यशाली, जो व्रत ये करेगा,
श्री बाबोसा उसके हर संकट हरेगा,
मंजू बाईसा के संग ध्यान जो धरेगा,
दामन उसका खुशियो से भरेगा ।।
जय बाबोसा... ॐ बाबोसा....
श्रेणी : विविध भजन
आओ करले बाबोसा के मंगलवार व्रत
ग्यारह मंगलवार व्रत जो करेगा लिरिक्स Gyarah Mangalwar Jo Bhi Vrat Karega Lyrics, Vividh Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।