माता रानी का श्रृंगार लिरिक्स Mata Rani Ka Shringar Hindi Bhajan Lyrics Durga Bhajan
धन्य हो रहीं देखकर आखियाँ बारंबार,
धन्य हो रहीं देखकर आखियाँ बारंबार,
ये माता रानी का श्रृंगार,
ये माता रानी का श्रृंगार,
चुनरिया लाल चोला लाल,
चूड़िया लाल टिका लाल,
के सारा लाल लाल हैं,
ये माता रानी का श्रृंगार,
ये माता रानी का श्रृंगार,
धन्य हो रहीं देखकर आखियाँ बारंबार,
धन्य हो रहीं देखकर आखियाँ बारंबार,
ये माता रानी का श्रृंगार,
ये माता रानी का श्रृंगार.....
कानों में कुण्डल सजे हैं,
नाक में चमके मोती,
नतमस्तक है शशि दिवाकर,
देख के ऐसे ज्योति,
मोतियन माला कंठ में साजे,
स्वर्णिम तन रक्ताम्बर राजे,
मांग सिंधुर बिराजै लाल,
के सारा लाल लाल हैं,
ये माता रानी का श्रृंगार,
ये माता रानी का श्रृंगार....
बाजू बंद भुझा में चमके,
कंगन सजे कलाई,
मैया की पायल ने जैसे,
सौदामिनी समाई,
मृगमद टिका माथे दमके,
रूपक बिछिया पैर में चमके,
सजी मेहंदी हथेली लाल,
के सारा लाल लाल हैं,
ये माता रानी का श्रृंगार,
ये माता रानी का श्रृंगार....
लाल पुष्प की माला पहने,
माँ का रूप निराला,
माँ के नैन सजाये अंजन,
उज्वल भागो वाला,
मुख सुंदरता कही न जाए,
कोटि कोटि रजनीश लजाये,
अधर लाली सजी है लाल,
के सारा लाल लाल हैं,
ये माता रानी का श्रृंगार,
ये माता रानी का श्रृंगार.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
माता रानी का श्रृंगार - Mata Ke Bhajan माता के भजन | Bhakti Song | Durga Maa Songs | Mata Rani Song
माता रानी का श्रृंगार लिरिक्स Mata Rani Ka Shringar Hindi Bhajan Lyrics, Durga Bhajan, Navratri Special Bhajan, Durga Maa Songs
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।