नमो नमो हे झंडेवाली लिरिक्स Namo Namo Hey Jhandewali Hindi Bhajan Lyrics Durga Bhajan
नमो नमो,,, नमो नमो,,, xll -ll
नमो नमो, हे झंडेवाली l
नमो नमो, हे खंडेवाली l
नमो नमो,,, नमो नमो,,, xll -ll
चारों कूंट, प्रकाश तुम्हारा l
चारों और, फ़ैला उजियारा l
*नमो नमो, हे शक्तिशाली l
*नमो नमो, हे झंडेवाली l
नमो नमो, नमो नमो xll
जो जन, तुमरे दवारे आए l
वोह, कभी ख़ाली न जाए l
*भर देती, तूँ झोली ख़ाली ll
नमो नमो, नमो नमो xll
सबसे, पावन धाम तुम्हारा l
भव से, तारे नाम तुम्हारा l
*तुम ही, हो जग की रखवाली ll
नमो नमो, नमो नमो xll
हम हैं, सेवादार तुम्हारे l
बैठे हैं, माँ झोली पसारे l
*कभी, किसी की, बात ना टाली ll
नमो नमो,,, नमो नमो,,, xll
रोग कष्ट, सब दूर भगाओ l
माँ, चरणों से हमे लगाओ l
*सब के, संकट हरने वाली ll
नमो नमो,,, नमो नमो,,, xll
शारदा माँ, बुद्धि का वर दो l
लक्ष्मी माँ, भण्डारे भर दो l
*शक्ति देना, हे माँ काली ll
नमो नमो,,, नमो नमो,,, xll
माँ चंचल की, आस ना टूटे l
भक्तों का, विश्वास ना टूटे l
*निर्बल को, बल देने वाली ll
नमो नमो,,, नमो नमो,,, xll
नमो नमो, हे झंडेवाली l
नमो नमो, हे खंडेवाली l
नमो नमो,,, नमो नमो,,, xll -llll
श्रेणी : दुर्गा भजन
Namo Namo Maa Jhandewali
नमो नमो हे झंडेवाली लिरिक्स Namo Namo Hey Jhandewali Hindi Bhajan Lyrics, Durga Bhajan, Navratri Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।