सबसे बड़ा तेरा नाम लिरिक्स Sabse Bada Tera Naam O Sherawali Unchi Mehra wali Bhajan Lyrics
हे काल के पंजे से माता बचाओ,
जय माँ अष्ट भवानी,
काल के पंजे से माता बचाओ,
जय माँ अष्ट भवानी माँ,
जय माँ अष्ट भवानी माँ,
जय माँ अष्ट भवानी.....
हे नाम रे,
सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे......
हे नाम रे,
सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे......
ऐसा कठिन पल ऐसे घड़ी है,
विपदा आन पड़ी है,
तू ही दिखा अब रस्ता,
ये दुनिया रास्ता रोके खड़ी है,
रास्ता रोके खड़ी है.....
मेरा जीवन बना इक संग्राम,
शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे......
हे नाम रे,
सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे......
भक्तों को दुष्टों से छुड़ाए,
बुझती जोत जगाई,
जिसका नहीं है कोई जगत में,
तू उसकी बन जाए,
तू उसकी बन जाए.....
तीनो लोक करे तोहे प्रणाम,
शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे.....
हे नाम रे,
सबसे बड़ा तेरा नाम,
ओ शेरोंवाली, ऊँचे डेरों वाली,
बिगड़े बना दे मेरे काम, नाम रे.....
हे, किसकी बलि चढ़ाऊँ तुझपे,
तू प्रसन्न हो जाए,
दुश्मन थर थर काँपे माँ,
जब तू गुस्से में आये माँ,
तू गुस्से में आये माँ,
तू गुस्से में आये..........
श्रेणी : दुर्गा भजन
Sabse Bada Tera Naam O Sherawali Unchi Mehra wali (Navaratri special)
सबसे बड़ा तेरा नाम लिरिक्स Sabse Bada Tera Naam O Sherawali Unchi Mehra wali Bhajan Lyrics, Durga Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।