स्वीकारो मेरे प्रणाम प्रभु लिरिक्स Sweekaro Mere Parnaam In Hindi Bhajan Lyrics Krishna Bhajan
सुख-वरण प्रभु, नारायण हे,
दु:ख-हरण प्रभु, नारायण हे,
तिरलोकपति, दाता, सुखधाम,
स्वीकारो मेरे प्रणाम,
स्वीकारो मेरे प्रणाम,
स्वीकारो मेरे प्रणाम....
मन वाणी में वो शक्ति कहाँ जो,
महिमा तुम्हरी गान करें,
अगम अगोचर अविकारी,
निर्लेप हो, हर शक्ति से परे,
हम और तो कुछ भी जाने ना,
केवल गाते हैं, पावन नाम,
स्वीकारो मेरे प्रणाम,
स्वीकारो मेरे प्रणाम....
आदि मध्य और अन्त तुम्ही,
और तुम ही आत्म अधारे हो,
भगतों के तुम प्राण प्रभु,
इस जीवन के रखवारे हो,
तुम में जीवें, जनमें तुममें,
और अन्त करें तुम में विश्राम,
स्वीकारो मेरे प्रणाम,
स्वीकारो मेरे प्रणाम....
चरन कमल का ध्यान धरूँ,
और प्राण करें सुमिरन तेरा,
दीनाश्रय दीनानाथ प्रभु,
भव बंधन काटो हरि मेरा,
शरणागत के (घन)श्याम हरि,
हे नाथ, मुझे तुम लेना थाम,
स्वीकारो मेरे प्रणाम,
स्वीकारो मेरे प्रणाम....
श्रेणी : कृष्ण भजन
Sweekaro Mere Parnaam
स्वीकारो मेरे प्रणाम प्रभु लिरिक्स Sweekaro Mere Parnaam In Hindi Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, Radha Rani Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।