तूने मुझे बुलाया शेरावालिये लिरिक्स Tune Mujhe Bulaya Sher waliye Bhajan Lyrics Durga Bhajan
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये,
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये,
मेहरा वालिये.....
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये....
सारा जग है इक बंजारा,
सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये.....
कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी,
तुने सब को दर्शन देके,
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये....
प्रेम से बोलो, जय माता दी,
सारे बोलो, जय माता दी,
आते बोलो, जय माता दी,
जाते बोलो, जय माता दी,
कष्ट निवारे, जय माता दी,
पार निकले, जय माता दी,
देवी माँ भोली, जय माता दी,
भर दे झोली, जय माता दी,
वादे के दर्शन, जय माता दी,
जय माता दी, जय माता दी......
श्रेणी : दुर्गा भजन
Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye - Full Bhajan By Sadho Band | Navratri Special
तूने मुझे बुलाया शेरावालिये लिरिक्स Tune Mujhe Bulaya Sher waliye Bhajan Lyrics, Durga Bhajan, Navratri Special Bhajan, by Sadho Band Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।