मेरी मैया मेहर करेगी लिरिक्स Meri Maiya Mehar Karegi Hindi Bhajan Lyrics Durga Bhajan
हो हो हो जयकारा बोलो शेरावाली का,
शेरावाली का पहाड़ वाली का,
हो हो हो जयकारा बोलो शेरावाली का....
टीका तो मैं लेकर आई मैया को पहनाऊंगी,
जो मेरी मैया मेहर करेगी बिंदिया भी लगा दूंगी....
झुमके तो मैं लेकर आई मैया को पहनाऊंगी,
जो मेरी मैया मेहर करेगी नथनी भी पहना दूंगी....
हरबा तों में लेकर आई मैया को पहनाऊंगी,
जो मेरी मैया मेहर करेगी माला भी पहना दूंगी.....
कंगन तो मैं लेकर आई मैया को पहनाऊंगी,
जो मेरी मैया मेहर करेगी मेहंदी भी लगा दूंगी.....
पायल तो मैं लेकर आई मैया को पहना दूंगी,
जो मेरी मैया मेहर करेगी महावर भी लगा दूंगी.....
लहंगा तो मैं लेकर आई मैया को पहनाऊंगी,
जो मेरी मैया मेहर करेगी चुनरी भी उड़ा दूंगी.....
हलवा तो मैं लेकर आई मैया को खिलाऊंगी,
जो मेरी मैया मेहर करेगी छोले भी खिला दूंगी....
श्रेणी : दुर्गा भजन
मेरी मैया मेहर करेगी लिरिक्स Meri Maiya Mehar Karegi Hindi Bhajan Lyrics, Mata Rani Bhajan, Durga Mata Bhajan, Navratri Special
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।