बरकत ही बरकत है तेरे पैरो मे दाती लिरिक्स Barkat Hi Barkat Hai Tere Pairo Me Dati Lyrics Durga Bhajan
बरकत ही बरकत है तेरे पैरो मे दाती,
तू जहाँ जहाँ जाती कोई कमी ना आती,
बरकत ही बरकत है तेरे पैरो मे दाती,
बरकत ही बरकत है तेरे पैरो मे दाती....
श्रद्धा जो से तेरा माँ तेरा माँ भक्त श्रगांर करे,
मेहरो के खजाने उनके भण्डार भरे,
तू जहाँ जहाँ जाती रहमत कर जाती,
बरकत ही बरकत है तेरे पैरो मे दाती,
बरकत ही बरकत है तेरे पैरो मे दाती....
हर दिन मैया तेरी जो जोत जगाते है,
वो खुद मैया अपनी तकदीर जगाते है,
तू जहाँ जहाँ जाती वहाँ झोली भर जाती मैया,
बरकत ही बरकत है तेरे पैरो मे दाती,
बरकत ही बरकत है तेरे पैरो मे दाती....
जो तेरे भजनो से मैया दिन की शुरुआत करे,
उन बच्चो की रक्षा तू दिन ओर रात करे,
तू जहाँ जहाँ जाती खुशीया ही खुशीया भर जाती,
बरकत ही बरकत है तेरे पैरो मे दाती,
बरकत ही बरकत है तेरे पैरो मे दाती....
श्रेणी : दुर्गा भजन
Maa Vaishno Bhajan - BARKAT HI BARKAT
बरकत ही बरकत है तेरे पैरो मे दाती लिरिक्स Barkat Hi Barkat Hai Tere Pairo Me Dati Lyrics, Durga Bhajan, Navratri Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।