जी चाहे बार बार तुम्हे देखता रहूँ लिरिक्स Ji Chahe Baar Baar Tumhe Dekhta Rahun Hindi Lyrics Krishna Bhajan
जी चाहे बार बार तुम्हे देखता रहूँ,
ऐ हुस्न के सरकार तुम्हे देखता रहूँ,
जी चाहे बार बार तुम्हे देखता रहूँ.....
आँखों के रास्ते तुम्हे दिल में उतार के,
आँखों के रास्ते तुम्हे, दिल में उतार के,
हरपल ऐ बांके यार तुम्हे देखता रहूँ,
ऐ हुस्न के सरकार, तुम्हे देखता रहूँ,
जी चाहे बारबार तुम्हे देखता रहूँ......
युग युग से प्यासी रूह को दीदार हो तेरा,
युग युग से प्यासी, रूह को दीदार हो तेरा,
अब हो ना इंतजार, तुम्हे देखता रहूँ,
ऐ हुस्न के सरकार, तुम्हे देखता रहूँ,
जी चाहे बारबार तुम्हे देखता रहूँ.....
नैनो से हैं हो मिले आगोश हो तेरा,
नैनो से हैं हो मिले, आगोश हो तेरा,
जी भर के करूँ प्यार तुम्हे देखता रहूँ,
ऐ हुस्न के सरकार, तुम्हे देखता रहूँ,
जी चाहे बारबार तुम्हे देखता रहूँ.....
दिल की लगी है दास कोई दिल्लगी नही,
दिल की लगी है दास, कोई दिल्लगी नही,
तुझ पर दूँ जान वार, तुम्हे देखता रहूँ,
ऐ हुस्न के सरकार, तुम्हे देखता रहूँ,
जी चाहे बारबार तुम्हे देखता रहूँ......
जी चाहे बार बार तुम्हे देखता रहूँ,
ऐ हुस्न के सरकार तुम्हे देखता रहूँ,
जी चाहे बार बार तुम्हे देखता रहूँ......
श्रेणी : कृष्ण भजन

जी चाहे बार बार तुम्हे देखता रहूँ लिरिक्स Ji Chahe Baar Baar Tumhe Dekhta Rahun Hindi Lyrics, Krishna Bhajan, Radha Rani Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।