आज मैया के जागरण की रात आई है
नवाजती है माँ दिल नवाज है तू
तेरे करम से दुनिया सबकी कार साज है तू
उसको कोई क्या मिटाये जिसके सर पे
हाथ हो तेरा और अपने भक्ति सदा रखती लाज है तू
स्वर्ग को छोड़ को धरती पर मात आई है
आज मैया के जागरण की रात आई है
आज मैया के जागरण की रात आई है
जय माता दी भक्ता जय माता दी बोल
तूने सबको ही दिया है मेरी भोली माँ
कोई खाली ना गया सबकी भरी झोली माँ
महिमा अपार है ये साही दरबार है
भूखे की भूख प्यासे की प्यास
इस माँ ने ही मिटाई है
आज मैया के जागरण की रात आई है
जय माता दी भक्ता जय माता दी बोल
तेरे दरबार को मैया कभी ना छोडूंगा
मैंने तुझ पे किया भरोसा कभी ना तोडूंगा
चाहे अपना ले मुझे चाहे ठुकरा दे
चरणों में तेरे रहने की अब तो कसम खाई है
आज मैया के जागरण की रात आई है
जय माता दी भक्ता जय माता दी बोल
स्वर्ग को छोड़ को धरती पर मात आई है
आज मैया के जागरण की रात आई है
जय माता दी भक्ता जय माता दी बोल
श्रेणी : दुर्गा भजन
आज मैया के जागरण की रात आयी है - Aaj Maiya Ke Jagran Ki Raat - Adesh Tyagi - Navratri Mata Bhajan
आज मैया के जागरण की रात आई है लिरिक्स Aaj Maiya Ke Jagran Ki Raat Hai Lyrics, Durga Bhajan, by Singer: Adesh Tyagi
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।