आजादी की खुली हवा में
हो.. सदके में जावां
मेरी दिल जानिया
में शीश झुकावां
मेरी दिल जानियां
तेरे नाम जो कर जावां कम वो
तू सारे जहां से प्यारी
मेरे भारत की बेटी
है सारे जहां पे भारी
मेरे भारत की बेटी
दिल जान है शान हमारी
मेरे भारत की बेटी
जीती रही जीतती रहो
जो तेरे नैनों से टपके
जो तेरे होठों पे ठहरे
वो गीत अब अपना
जो सीना तान के तू चल दे
उठता है सर अपना
जा जी ले अपनी जिंदडी
सर पर हाथ है अपना
तेरा जो भी है सपना
अब जिम्मा है अपना
सपने सच करने की तेरी बारी
ओ..
तू सारे जहां से प्यारी
मेरे भारत की बेटी
है सारे जहां पे भारी
मेरे भारत की बेटी
दिल जान है शान हमारी
मेरे भारत की बेटी
जीती रही जीतती रहो
तू सारे जहां से प्यारी
मेरे भारत की बेटी
है सारे जहां पे भारी
मेरे भारत की बेटी
दिल जान है शान हमारी
मेरे भारत की बेटी
जीती रही जीतती रहो
तू सारे जहां से प्यारी
मेरे भारत की बेटी
है सारे जहां पे भारी
मेरे भारत की बेटी
दिल जान है शान हमारी
मेरे भारत की बेटी
जीती रही जीतती रहो
जीती रही जीतती रहो
श्रेणी : देश भक्ति भजन
आजादी की खुली हवा में निकले सीना तान के || 15 अगस्त स्पेशल
आजादी की खुली हवा में निकले सीना तान के लिरिक्स Azadi Ki Khuli Hawa Mein Nikle Seena Taa Lyrics, Desh Bhakti Bhajan, Independent Day Special Song
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।