बागेश्वर वाले बालाजी तेरा दुनिया में नाम है
बागेश्वर वाले बालाजी, तेरा दुनिया में नाम है,
दुनिया में नाम है तेरा पावन धाम है,
बागेश्वर वाले, बागेश्वर वाले,
बागेश्वर वाले बालाजी, तेरा दुनिया में नाम है...
बागेश्वर वाले बाबा की दुनिया भर में चर्चा,
तु भी जाके देख ले, बन जाए क्या पर्चा,
अर्जी लगाले, अर्जी लगाले,
अर्जी लगाले जाके चरणो में कटे संकट तमाम है,
बागेश्वर वाले बालाजी, तेरा दुनिया में नाम है...
सन्यासी बाबा की कृपा तुझे मिल जायेगी,
अर्जी लगाके देख किस्मत खुल जायेगी,
भगतो की, भगतो की,
भगतो की, भारी भीड़ मंदिर में रहती सुबह शाम है,
बागेश्वर वाले बालाजी, तेरा दुनिया में नाम है...
बागेश्वर धाम का तो जलवा निराला है,
जहाँ पर विराजे राम भक्त मतवाला है,
राम अवतार, राम अवतार,
राम अवतार शर्मा का बिगड़ा बना,
इनके ध्यान से ही काम रे,
बागेश्वर वाले बालाजी, तेरा दुनिया में नाम है...
श्रेणी : हनुमान भजन
बागेश्वर के बालाजी || Bageshwar ke Balaji || Pt. Ram Avtar Sharma New Bhagewar Bala Ji Bhajan 2023
बागेश्वर वाले बालाजी, तेरा दुनिया में नाम है लिरिक्स Bageshwar Wale Balaji Tera Duniya Mein Naam Hai Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Pt. Ram Avtar Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।