बजरंग बाला ने पवन के लाला
बजरंग बाला ने पवन के लाला ने
कोटन कोट प्रणाम
भिखारी तेरे द्वार का,
बजरँग बाला ने पवन के लाला ने
कोटन कोट प्रणाम
कैसा कैसा काम राजा राम का बटाया,
दरिया ने लांघ सूद सीता जी की ल्याया,
अंजनी का लाड़ला लाड़ला सेवक जो राम का
बजरँग बाला ने पवन के लाला ने...
शक्ति लागि लक्ष्मण के मूर्च्छा जद आयी,
संजीवन ला कर के जान थी बचाई
बाजे है बजरंग के नाम का
बजरँग बाला ने पवन के लाला ने...
थारे ही भरोसे पे बाबा ठान ली लड़ाई,
बाँध राखी से न दे कर दी चढाई,
लंका ने ढा गई कुण काम का,
बजरँग बाला ने पवन के लाला ने...
श्याम बहादुर भी थारो है पुजारी,
वीर हनुमान शिव ज़िंदगी हमारी,
सारोगा काज थे थारे गुलाम का,
बजरँग बाला ने पवन के लाला ने,
कोटन कोट प्रणाम...
बजरंग बाला ने पवन के लाला ने
कोटन कोट प्रणाम
भिखारी तेरे द्वार का,
बजरँग बाला ने पवन के लाला ने
कोटन कोट प्रणाम......
श्रेणी : हनुमान भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।