चाहे राम हो चाहे श्याम हो
चाहे राम हो चाहे श्याम हो,
तेरे चरणों में मेरा प्रणाम हो,
चाहे सुबह हो चाहे शाम हो,
तेरे चरणों में प्रणाम हो...........
ओ मुरली वाले भूल न जाना,
तेरे चरणों में मेरा ठिकाना,
मेरा ठिकाना चाहे राम हो या श्याम हो,
तेरी चरणों में प्रणाम हो......
एक नदी के दो हैं किनारे हम हैं,
तुम्हारे तुम हो हमारे,
तुम हो हमारे चाहे राम हो चाहे श्याम हो .....
तेरे चरणों में मेरा प्रणाम हो,
द्रोपदी सुता की लाज बचाई,
श्यामल श्यामल आयो मुरारी,
आयो मुरारी चाहे राम हो.........
चाहे श्याम हो तेरे चरणों में मेरा प्रणाम हो,
विष्णु जी हरि के रंग निराले,
भक्तों के सब संकट टारे,
संकट टारे चाहे राम हो ............
चाहे श्याम तेरे चरणों में मेरा प्रणाम हो
दुर्योधन की मेवा त्यागी साग विदुर घर खायो मुरारी
खायो मुरारी चाहे राम हो चाहे श्याम हो
तेरे चरणों में मेरा प्रणाम हो ...........
श्रेणी : कृष्ण भजन
बड़ा ही प्यारा राम भजन🌹चाहे राम हो चाहे श्याम हो तेरे चरणों में मेरा प्रणाम गायिकी हो तो ऐसी🌹lyrical
चाहे राम हो चाहे श्याम हो लिरिक्स Chaahe Ram Ho Chaahe Shyam Ho Hindi Lyrics, Krishna Bhajan, Ytkrishnabhakti Ke Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।