चरणों में है वंदना
चरणों में है वंदना सुन लो हे हनुमान,
इतनी सेवा देना हम करते रहे गुणगान,
चरणों में है वंदना सुन लो हे हनुमान
मांगे तुमसे किरपा तुम्हारी रखना हम को शरण तिहारी,
भटक न जाये जीवन पथ से रखना पकड़े बांह हमारी
तू रखना हमारा बाबा कदम कदम पर ध्यान,
इतनी सेवा देना हम करते रहे गुणगान,
चरणों में है वंदना सुन लो हे हनुमान
बीते सेवा में तुम्हारी जीवन ऐसा बन जाये,
हर घडी सिमरन तेरा होठो पे मेरे आ जाये,
भूले न तुम को बाबा देना हम को वरदान,
इतनी सेवा देना हम करते रहे गुणगान,
चरणों में है वंदना सुन लो हे हनुमान
मंगल मूर्ति राम दुलारे तुम से अर्ज हमारी है,
डोर सौंप दी हमने तुझको आगे मर्जी तुम्हारी है,
तुलसी जब तक जीवन है हम करते रहे गुणगान,
इतनी सेवा देना हम करते रहे गुणगान,
चरणों में है वंदना सुन लो हे हनुमान
चरणों में है वंदना सुन लो हे हनुमान,
इतनी सेवा देना हम करते रहे गुणगान,
चरणों में है वंदना सुन लो हे हनुमान
श्रेणी : हनुमान भजन
चरणों में है वंदना I Charno Mein Hai Vandana I SUNITA BAGRI I Latest Hanuman Bhajan I HD Video
चरणों में है वंदना लिरिक्स Charno Mein Hai Vandana Bhajan Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Sunita Bagri Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।