डरो मत बाबा श्याम ऊतार देंगे
तेरे चलाये से चले,
नैया गरीब की ,
तूने बदल दी है,
मेरी रेखा नसीब की,
तेरे चलाये से चले,
नैया गरीब की ,
तूने बदल दी है,
मेरी रेखा नसीब की..........
आया जो तेरे दर पे मैं,
एहसान है तेरा,
किस्मत बनाना भक्तों की,
बस काम है तेरा,
तेरे ही हाथों सौंप दी,
हम ने ये जिन्दगी ,
तेरे चलाये से चले,
नैया गरीब की,
तेरे चलाये से चले,
नैया गरीब की ,
तूने बदल दी है,
मेरी रेखा नसीब की..........
हंसता चहकता घर मेरा,
तुने ही तो दिया,
औकात ही ना थी मेरी,
तुने बना दिया,
दरबार में तेरे ये सिर,
झुकता यूं ही नहीं,
तेरे चलाये से चले,
नैया गरीब की,
तेरे चलाये से चले,
नैया गरीब की ,
तूने बदल दी है,
मेरी रेखा नसीब की..........
तेरी कृपा ना होती तो,
कैसे ये घर चलाते,
तेरी दया बिना पवन,
बच्चों को क्या खिलाते,
मुझे आज भी फिक्र नहीं,
कल भी फिक्र नहीं,
तेरे चलाये से चले,
नैया गरीब की,
तेरे चलाये से चले,
नैया गरीब की ,
तूने बदल दी है,
मेरी रेखा नसीब की..........
तेरे चलाये से चले,
नैया गरीब की ,
तूने बदल दी है,
मेरी रेखा नसीब की,
तेरे चलाये से चले,
नैया गरीब की ,
तूने बदल दी है,
मेरी रेखा नसीब की.......
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
कंगाल हो चुके हो कर्ज हद से ज्यादा बढ़ गया है । डरो मत बाबा श्याम ऊतार देंगे | Shyam Bhakti | Shyam
डरो मत बाबा श्याम ऊतार देंगे लिरिक्स Daro Mat Baba Shyam Utar Denge Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, YT Krishna Bhakti Ke Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।