दिल तो मेरा लूट लिया काले ने मुरली वाले ने
दिल तो मेरा लूट लिया काले ने,
काले ने मुरली वाले ने...........
मीरा ने बुलाया श्याम दौड़े दौड़े आया,
दौड़े दौड़े आया श्याम भागा भागा आया,
जहर का बहाना लिया काले ने,
काले ने मुरली वाले ने..........
द्रोपदी ने बुलाया श्याम दौड़े दौड़े आया,
दौड़े दौड़े आया श्याम भागा भागा आया,
साड़ी का बहाना किया काले ने,
काले ने मुरली वाले नेने.........
नरसी ने बुलाया श्याम दौड़े दौड़े आया,
दौड़े दौड़े आया श्याम भागा भागा आया,
भात का बहाना लिया काले ने,
काले ने मुरली वाले नेने.........
गोपी ने बुलाया श्याम दौड़े दौड़े आया,
दौड़े दौड़े आया श्याम भागा भागा आया,
माखन का बहाना लिया काले ने,
काले ने मुरली वाले नेने.........
करिश्मा ने बुलाया श्याम दौड़े दौड़े आया,
भक्तों ने बुलाया श्याम दौड़े दौड़े आया,
दौड़े दौड़े आया श्याम भागा भागा आया,
सत्संग का बहाना लिया काले ने,
काले ने मुरली वाले नेने.........
श्रेणी : कृष्ण भजन
कृष्ण भजन | दिल तो मेरा लूट लिया काले ने मुरली वाले ने | Krishna Bhajan | Komal Gouri (With Lyrics)
दिल तो मेरा लूट लिया काले ने मुरली वाले ने लिरिक्स Dil To Mera Loot Liya Kale Ne Murliwale Ne Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Komal Gouri Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।