हनुमान बली हो बजरंग बली
हनुमान बली हो बजरंग बली,
दोनु जोड़ू हाथ बाबा कद की खड़ी.....
कोण थारी माता कोण थारो बाप,
कोण थारो नाम धरयो हनुमान,
हनुमान बली हो बजरंग बली,
दोनु जोड़ू हाथ बाबा कद की खड़ी.....
अंजनी म्हारी माता पवन म्हारो बाप,
जयोतिष नै नाम धरयो हनुमान,
हनुमान बली हो बजरंग बली,
दोनु जोड़ू हाथ बाबा कद की खड़ी.....
काहे का मुकुट बाबा क्याहे का लंगोट,
काहे को जड़ों थारो हाथा का सोटा,
हनुमान बली हो बजरंग बली,
दोनु जोड़ू हाथ बाबा कद की खड़ी.....
सोने का मुकुट बाबा रेशम का लंगोट,
मोतियाँ जड़ों हे म्हारो हाथ का सोटा,
हनुमान बली हो बजरंग बली,
दोनु जोड़ू हाथ बाबा कद की खड़ी.....
पहर लो मुकुट बाबा बाँध लो लंगोट,
खूब घुमाओ बाबा हाथा को सोटा,
हनुमान बली हो बजरंग बली,
दोनु जोड़ू हाथ बाबा कद की खड़ी.....
कड़े थारी धाम बाबा कहे जगे ज्योत,
कड़े कटे थारे भगता को रोग,
हनुमान बली हो बजरंग बली,
दोनु जोड़ू हाथ बाबा कद की खड़ी.....
सालासर में धाम बाबा मेहंदीपुर में जगे ज्योत,
उड़े कटे म्हारे भगता का रोग,
हनुमान बली हो बजरंग बली,
दोनु जोड़ू हाथ बाबा कद की खड़ी.....
खीर चूरमे का लाऊं बाबा भोग,
हनुमान बली हो बजरंग बली,
दोनु जोड़ू हाथ बाबा कद की खड़ी.....
श्रेणी : हनुमान भजन
हनुमान भजन | दोनु जोडू हाथ बाबा कद की खड़ी | Hanuman Bhajan | Balaji Bhajan | Sheela Kalson
हनुमान बली हो बजरंग बली लिरिक्स Hanuman Bali Ho Bajarang Bali Hanuman Bhajan Lyrics, Hanuman Bhajan, by Singer: Sheela Kalson Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।