हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम तेरे दर पे मनाये
हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम।
चूरमा ले आयुगा खीर चढ़ूगा
साल नया जो आए खाटू धाम जाउगा
हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम।
तेरे दर पे मनाये
में भी संग जाऊगी पूजा करुंगी
ख़्वाहिश अधूरी अपनी पूरी कर आउंगी
हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम।
तेरे दर पे मनाये.....||2||
हाथो में लेकर के निशान
दूर से ए भक्त तमाम
मन में तेरी भक्ति हो
होठो पर हो जय श्री श्याम
पागल मन न माना हो गया श्याम दीवाना
मैं क्या आगे तेरे झुकता है सारा ज़माना
दर्शन से श्याम ये तेरे मन ये भर आता है
बस ये ख्याल हर पल दिल में आ जाता है
हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम।
तेरे दर पे मनाये.......||2||
मैं भी संग जाऊगी पूजा कर आउंगी
ख्वाहिश अधूरी अपनी पूरी कर आउंगी
हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम
तेरे दर पे मनाये.......||2||
तेरी दुआओ में शामिल है
हर इंसान का जीवन श्याम
साँवरे तेरे मंदिर में नैना पा जाये आराम
तेरी दया जो पाए महिमा जग को सुनाये
तेरा भजन नित गाकर नाचे सबको नाचए
कृपा जो पायेंगे गुण तेरे जाएंगे
गा गाकर
हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम।
तेरे दर पे मनाये
चूरमा ले आयुगा खीर चढ़ूगा
साल नया जो आए खाटू धाम जाउगा
हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम।
तेरे दर पे मनाये
में भी संग जाऊगी पूजा करुंगी
ख़्वाहिश अधूरी अपनी पूरी कर आउंगी
हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम।
तेरे दर पे मनाये......||2||
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
नये साल में धूम मचाने वाला Khatu Shyam भजन | Happy New Year Song | Shyam Bhajan | Saawariya
हैप्पी न्यू ईयर बाबा श्याम तेरे दर पे मनाये लिरिक्स Happy New Year Baba Shyam Tere Dar Pe Manaaye Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Deepak Ram,Tara Devi
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।