कतरा कतरा बहते बहते
कतरा कतरा बहते बहते,
कतरा कतरा बहते बहते,
बाबा ये फरियाद करे,
उसकी आस कभी ना टूटे,
जो बस तुझको याद करे,
कतरा कतरा बहते बहते,
बाबा ये अरदास करे..........
बड़ी कठिन है राह लगन की,
तेरे सहारे चल लेंगे,
प्रेमी कहते बाबा अपने,
हर मुश्किल का हल देंगे,
उसका कोई कैसे बिगाड़े,
तू जिसके सर हाथ धरे,
कतरा कतरा बहते बहते,
बाबा ये अरदास करे..........
मन की बातें जिसको कह दे,
वो एक तू है सांवरिया,
तू प्रेमी के भाव को देखे,
किसने क्या अर्पण किया,
तू उन नैनो में बस जाए,
जो नैना है प्रेम भरे,
कतरा कतरा बहते बहते,
बाबा ये अरदास करे..........
पकड़ के रखना हाथ हमारा,
भवसागर तर जाएंगे,
अपने लायक हमें बना लो,
तो सेवा कर पाएंगे,
जब जब जनम मिले 'पंकज' को,
तुम रहना बस नाथ मेरे,
कतरा कतरा बहते बहते,
बाबा ये अरदास करे..........
कतरा कतरा बहते बहते,
बाबा ये फरियाद करे,
उसकी आस कभी ना टूटे,
जो बस तुझको याद करे,
कतरा कतरा बहते बहते,
बाबा ये अरदास करे..........
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
Baba Yeh Fariyad || Gyaan Pankaj || कतरा कतरा || Latest Shyam Baba Bhajan 2022
कतरा कतरा बहते बहते लिरिक्स katara Katara Behate Behate, Baba Yeh Fariyad Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer & Lyrics :- Gyaan Pankaj
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।