इतना प्यारा तुझे, किसने सजाया लिरिक्स Itna Pyara Tujhe Kisne Sajaya Bhajan Lyrics Jain Bhajan
इतना प्यारा तुझे, किसने सजाया,
दिल करे देखता रहूं........
है श्रृंगार निराला तेरा, है दरबार निराला,
दूल्हा सा बन बैठा, देखो अपना खाटू वाला,
प्यारा प्यारा तुझे, किसने सजाया,
दिल करे देखता रहूं........
पचरंगी पगड़ी पे, मोरपंख प्यारी,
केसर का तिलक लगा, कानो में बाली,
कजररे तेरे नैना, अधरों पे सोहे बैना,
लट घुंघराली काली काली, गल वैजन्ती माला,
दूल्हा सा बन बैठा, देखो अपना खाटू वाला,
इतना प्यारा तुझे, किसने सजाया,
दिल करे देखता रहूं........
केसरिया बागे पे, फूलों की लड़िया,
अंतर की खुशबु से, महके ये दुनिया,
जो भी देखे सुध भुलाए, वो दीवाना होता जाए,
लीला घोडा छमछम नाचे, होकर के मतवाला,
दूल्हा सा बन बैठा, देखो अपना खाटू वाला,
इतना प्यारा तुझे, किसने सजाया,
दिल करे देखता रहूं........
'गोलूः का प्यारा है, कलयुग अवतारी,
पर्चो से परिचित है, ये दुनिया सारी,
कहा जिसने सच ही कहा है, श्याम जैसा कोई ना है,
पल में किस्मत चमका दे, ऐसा जादूगारा,
दूल्हा सा बन बैठा, देखो अपना खाटू वाला,
इतना प्यारा तुझे, किसने सजाया,
दिल करे देखता रहूं........
इतना प्यारा तुझे, किसने सजाया,
दिल करे देखता रहूं, है श्रृंगार निराला तेरा,
है दरबार निराला, दूल्हा सा बन बैठा,
देखो अपना खाटू वाला, प्यारा प्यारा तुझे,
किसने सजाया, दिल करे देखता रहूं.......
श्रेणी : कृष्ण भजन
Shringar || Shital Chandak Sharma || श्रृंगार || Latest Shyam Baba Bhajan 2022
इतना प्यारा तुझे, किसने सजाया लिरिक्स Itna Pyara Tujhe Kisne Sajaya Bhajan Lyrics, Jain Bhajan, by Shital Chandak Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।