कन्हैया की याद आ गई
कानूड़ा की याद आ गई,
कानूड़ा की याद आ गई,
कन्हैया की याद आ गई,
कन्हैया की याद आ गई,
याद में विचरने दो,
ले लूं थोड़ा मजा.........
कानूड़ा की याद आ गई,
कानूड़ा की याद आ गई,
कन्हैया की याद आ गई,
कन्हैया की याद आ गई,
याद में विचरने दो,
ले लूं थोड़ा मजा.........
मन बगिया का उड़ता पंछी,
डाल-डाल डोले,
फुदक फुदक कर चहक चहक कर,
बोल मधुर बोले,
उड़ते हुए पंछी को,
मीठे बोर चुनने दो,
ले लूं थोड़ा मजा,
ले लूं थोड़ा मजा,
कन्हैया की याद आ गई,
कन्हैया की याद आ गई,
याद में विचरने दो,
ले लूं थोड़ा मजा.........
पिंजरे माही बंद पखेरू
बार-बार हाले,
लाख फुदकना चाहे,
उसका जोर नहीं चाले,
माया ने शिकंजा कसा,
थोड़ा तो निकलने दो,
ले लूं थोड़ा मजा,
ले लूं थोड़ा मजा,
कन्हैया की याद आ गई,
सांवरिया की याद आ गई,
याद में विचरने दो,
ले लूं थोड़ा मजा.........
ओ सांवरिया सरकार,
तुम्हारी याद सताए,
पहले हम से प्रेम बढ़ाया,
प्रेम बढ़ाकर जी ललचाया,
जी ललचा कर श्याम,
जिए को क्यों तरसाये,
तुम्हारी याद सताए,
ओ बांसुरी वाले तुम्हारी याद सताए,
कन्हैया की याद आ गई,
सांवरिया की याद आ गई,
याद में विचरने दो,
ले लूं थोड़ा मजा.........
बहुत कठिन है मेरे भगवन,
यूं जीवन जीना,
शीतल मीठी धार छोड़ कर,
कड़वा जल पीना,
नंदू दया कर मोहन,
चरणों में रहने दो,
ले लूं थोड़ा मजा,
ले लूं थोड़ा मजा,
कन्हैया की याद आ गई,
सांवरिया की याद आ गई,
याद में विचरने दो,
ले लूं थोड़ा मजा.........
कानूड़ा की याद आ गई,
कानूड़ा की याद आ गई,
कन्हैया की याद आ गई,
कन्हैया की याद आ गई,
याद में विचरने दो,
ले लूं थोड़ा मजा.........
कानूड़ा की याद आ गई,
कानूड़ा की याद आ गई,
कन्हैया की याद आ गई,
कन्हैया की याद आ गई,
याद में विचरने दो,
ले लूं थोड़ा मजा.........
श्रेणी : कृष्ण भजन
कन्हैया की याद आ गई | Kanhaiya Ki Yaad Aa Gayi | Sad Krishna Bhajan | by Nand Kishore Sharma
कन्हैया की याद आ गई लिरिक्स Kanhaiya Ki Yaad Aa Gayi Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Nand Kishore Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।