खाटू धाम की मिट्टी
जय श्री श्याम जय श्री श्याम...........
जब से खाटू धाम की मिट्टी माथे से लगाईं है
मेरी बदल गई किस्मत सारी मै भूल गया दुनियादारी
श्यामधणी ने रात दिन मुझपर कृपा बरसाई है
जब से खाटू धाम की मिट्टी माथे से लगाईं है
गम की परछाई भी मेरे साथ नहीं अब चलती है
केवल खुशियों की वर्षा ही मेरे घर में बरसाती है
श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम...........
गम की परछाई भी मेरे साथ नहीं अब चलती है
केवल खुशियों की वर्षा ही मेरे घर में बरसाती है
ये अब बाबा की रहमत है जो मेरे घर में बरकत है
मेरे जीवन में हरियाली बस खुशियों की छाई है
जब से खाटू धाम की मिट्टी माथे से लगाईं है
मेरे घर में श्यामधणी का अब तो पहरा रहता है
हर मुश्किल से खाटू वाला मेरी रक्षा करताहै
श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम..........
मेरे घर में श्यामधणी का अब तो पहरा रहता है
हर मुश्किल से खाटू वाला मेरी रक्षा करताहै
अब खाटू वाला साथ है मेरे सर पर इनका हाथ है
इनकी कृपा से जीवन की सारी खुशियां पाई है
जब से खाटू धाम की मिट्टी माथे से लगाईं है
शाम सवेरे अब तो मै बस इनकी महिमा गाता हूँ
इनकी कृपा से ही शर्मा हर पल मौज उड़ाता हूँ
श्याम मेरे श्याम मेरे श्याम...........
शाम सवेरे अब तो मै बस इनकी महिमा गाता हूँ
इनकी कृपा से ही शर्मा हर पल मौज उड़ाता हूँ
मैंने बोल दिया है ये सबको नहीं गरज किसी की अब मुझको
खाटू वाले के संग मैंने अपनी यारी बनाई है
जय श्री श्याम जय श्री श्याम.........
जब से खाटू धाम की मिट्टी माथे से लगाईं है
मेरी बदल गई किस्मत सारी मै भूल गया दुनियादारी
श्यामधणी ने रात दिन मुझपर कृपा बरसाई है
जब से खाटू धाम की मिट्टी माथे से लगाईं है
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
खाटू धाम की मिट्टी - Khatu Dhaam Ki Mitti - Naresh Kumar Saini - Shyam Baba Bhajan @SaawariyaMusic
खाटू धाम की मिट्टी लिरिक्स Khatu Dhaam Ki Mitti Hindi Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Naresh Kumar Saini Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।