खाटू में मन्दिर का विस्तार
काहे घबराये प्यारे, हो जायेंगे वारे न्यारे,
काहे घबराये प्यारे, हो जायेंगे वारे न्यारे...........
अरे खाटू में मन्दिर का विस्तार होगा,
श्याम बाबा का दर्शन जोरदार होगा,
अरे खाटू में मन्दिर का विस्तार होगा,
श्याम बाबा का दर्शन जोरदार होगा.......
बाबा का मेला, होगा अलबेला,
बाबा का मेला, होगा अलबेला,
पहले से ज्यादा होगा भक्तों का रेला,
पहले से ज्यादा होगा भक्तों का रेला,
खत्म सारा भक्तों का इन्तजार होगा,
श्याम बाबा का दर्शन जोरदार होगा.......
काहे घबराये प्यारे, हो जायेंगे वारे न्यारे,
काहे घबराये प्यारे, हो जायेंगे वारे न्यारे,
अरे खाटू में मन्दिर का विस्तार होगा,
श्याम बाबा का दर्शन जोरदार होगा.......
ना धक्का मुक्की, ना ही झमेला,
ना धक्का मुक्की, ना ही झमेला,
ना खींचातानी ना खेलीखेला,
ना खींचातानी ना खेलीखेला,
एक दूजे के प्रति बड़ा प्यार होगा,
श्याम बाबा का दर्शन जोरदार होगा.......
काहे घबराये प्यारे, हो जायेंगे वारे न्यारे,
काहे घबराये प्यारे, हो जायेंगे वारे न्यारे,
अरे खाटू में मन्दिर का विस्तार होगा,
श्याम बाबा का दर्शन जोरदार होगा.......
ऊंचे सिंहासन बैठेंगे बाबा,
ऊंचे सिंहासन बैठेंगे बाबा,
अपने भक्तों को निरखेंगे बाबा,
अपने भक्तों को निरखेंगे बाबा,
श्याम के ही भक्तों का उद्धार होगा,
श्याम बाबा का दर्शन जोरदार होगा.......
काहे घबराये प्यारे, हो जायेंगे वारे न्यारे,
काहे घबराये प्यारे, हो जायेंगे वारे न्यारे,
अरे खाटू में मन्दिर का विस्तार होगा,
श्याम बाबा का दर्शन जोरदार होगा.......
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
खाटू के मंदिर का विस्तार होगा श्याम बाबा का दरसन जोरदार होगा || Shyam Agarwal || Shyam Bhajan || Sci
खाटू में मन्दिर का विस्तार लिरिक्स Khatu Me Mandir Ka Vistar Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, by Singer: Shyam Agarwal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।