कृष्णा कृष्णा बोल रे मुक्ति पट खोल रे
मेरे कृष्णा मेरे कृष्णा मेरे कृष्णा,
कृष्णा कृष्णा बोल रे मुक्ति पट खोल रे......
तुझसे ना हो कान्हा करेगा, रमजा खुद को घोल रे,
कृष्णा कृष्णा बोल रे मुक्ति पट खोल रे......
श्याम की भक्ति से ही जब ब्रज घाट भूमि हरषाई,
दर्शन अभलाषी सुदामा ने जस कीर्ति है पायी,
विश्वास बनाये भक्त सभी,
विश्वास बनाये भक्त सभी,
नित्य करम से न डोल रे,
कृष्णा कृष्णा बोल रे मुक्ति पट खोल रे......
युद्ध भूमि में अर्जुन को थी ज्ञान की बात बताई,
दे गीता का ज्ञान न होने दी थी जग में हसाई,
सब ग्वालो के बीच सावरियां,
सब गोपी के बीच सावरियां,
देते प्रेम रस घोल रे,
कृष्णा कृष्णा बोल रे मुक्ति पट खोल रे......
विघ्न विनाशी सब हर कर अवतार सहित है,
आते खुशियों से जीवन भर कर उद्धार सभी कर जाते,
कलयुग में ले नाम उतर जा,
चक्रव्यूह सब तोड़ रे,
कृष्णा कृष्णा बोल रे मुक्ति पट खोल रे.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
Mere Krishna | कृष्णा कृष्णा बोल रे मुक्ति पट खोल रे | Latest Krishna Bhajan 2023 | मेरे कृष्णा
कृष्णा कृष्णा बोल रे मुक्ति पट खोल रे लिरिक्स Krishna Krishna Bol Re Mukti Pat Khol Re Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Divya Tyagi
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।