पी ले अमृत तू राधे जी के नाम का
पिले अमृत तू राधे जी के नाम का
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का।।
ये दो अक्षर का नाम सीधा साधा
राधा बोले तो मिट जाए बाधा
प्याला भर भर पियेजा बिना दाम का
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का।।
कान्हा खुश रहते राधेजी के नाम से
प्रेम राधे का सच्चा घनश्याम से
राधे नाम का है मंत्र बड़े काम का
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का।।
राधे राधे मिला दे मुझे श्याम से
मंत्र जपते रहो इस जुबान से
ले ले नियम सुबह शाम का
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का।।
नाम राधे बड़ा अनमोल है
जग में यही प्यारे प्यारे बोल है
यही कहना है वेद पुराण का
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का।।
पिले अमृत तू राधे जी के नाम का
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का
तुझे दर्शन मिलेगा घनश्याम का।।
श्रेणी : कृष्ण भजन
पी ले अमृत तू राधे जी के नाम का | Pi Le Amrit Tu Radhe Ji Ke Naam Ka | Radha Rani Bhajan | Bhajan
पी ले अमृत तू राधे जी के नाम का लिरिक्स Pi Le Amrit Tu Radhe Ji Ke Naam Ka Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Upasana Mehta & Maya Goswami
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।