सांवरे सलोने मेरे श्याम हारे के सहारे बाबा
तुमसे जुड़ा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता.........
सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम....
अनजान मंजिलें थी,
भटकी हुई डगर थी,
मेरे संग थी दुआएं,
लेकिन वो बेअसर थी,
तेरी कृपा से बाबा,
उनमे निखार आया,
तुमसे जुडा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता.........
सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम....
रूठी हुई थी किस्मत,
हारा हुआ था तन मन,
बेचैन था मेरा मन,
बदरंग था ये जीवन,
रंगी हुए नजारे,
तेरा जो रंग पाया,
तुमसे जुडा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता.........
सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम....
तुझ बिन मेरे कन्हैया,
हर गीत बेसुरा था,
कुछ भी नहीं था लय में,
संगीत बेसुरा था,
तन मन हुआ सुरीला,
तेरा जो गीत गाया,
तुमसे जुडा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता.........
सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम....
जबसे सुनी है तुमने,
दुनिया ये सुन रही है,
“रोमी' की श्याम आँखे,
नए ख्वाब बुन रही है,
जिस ओर मैंने देखा,
तुझको ही श्याम पाया,
तुमसे जुडा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता.........
सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम....
तुमसे जुड़ा जो नाता,
दिल को करार आया,
तेरा जो प्यार पाया,
तुमसे जुडा जो नाता.........
सांवरे सलोने मेरे श्याम,
हारे के सहारे बाबा श्याम.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
Saawaren Salone Mere Shyam | साँवरा सलोने मेरे श्याम - सरदार रोमी
सांवरे सलोने मेरे श्याम लिरिक्स Sanware Salone Mere Shyam Tumse Juda Jo Nata Hindi Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Sardar Romi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।