पाई खुशियां हैं सारी तेरे दर से
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से,
हुई खतम लाचारी, तेरे दर से,
हुई खतम लाचारी, तेरे दर से,
ओ बनी बात हमारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से.......
प्यार प्रीत को अपनाने लगे हैं,
नगमें महोब्बतों के गाने लगे हैं,
प्यार प्रीत को अपनाने लगे हैं,
नगमें महोब्बतों के गाने लगे हैं,
बातें सीखी प्यारी प्यारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से......
सबके घरों में खुशहाली आई है,
चेहरों पे रौनक निराली आई है,
सबके घरों में खुशहाली आई है,
चेहरों पे रौनक निराली आई है,
चढ़ी नाम खुमारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से.......
शौक तेरे दर, फरियाद करें हम,
दाता सदा तुमको ही याद करें हम,
शौक तेरे दर, फरियाद करें हम,
दाता सदा तुमको ही याद करें हम,
है ये जिंदगी संवारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से......
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से,
हुई खतम लाचारी, तेरे दर से,
हुई खतम लाचारी, तेरे दर से,
ओ बनी बात हमारी, तेरे दर से,
बातें सीखी प्यारी प्यारी, तेरे दर से,
चढ़ी नाम खुमारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से....
श्रेणी : कृष्ण भजन
Paayi Khushiyan Saari | पाई खुशिया सारी | Krishna Bhajan | | हर लाचारी ख़तम होगी इस भजन से
पाई खुशियां हैं सारी तेरे दर से भजन लिरिक्स Paayi Khushiyan Saari Tere Dar Se Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Ashok Shauq Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।