ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम
ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी क़सम,
तेरी राहों में जां तक लुटा जायेंगे ।
फूल क्या चीज़ है तेरे कदमों पे हम,
भेंट अपने सरों की चढ़ा जायेंगे ।।
ऐ वतन ऐ वतन ।।
कोई पंजाब से कोई महाराष्ट्र से,
कोई यूपी से है कोई बंगाल से ।
तेरी पूजा की थाली में लाये हैं हम,
फूल हर रंग के आज हर डाल से ।।
नाम कुछ भी सही पर लगन एक है,
जोत से जोत दिल की जगा जायेंगे ।
ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी क़सम,
तेरी राहों में जां तक लुटा जायेंगे ।।
ऐ वतन ऐ वतन ।।
तेरी जानिब उठी जो कहर की नज़र,
उस नज़र को झुक, के ही दम लेंगे हम ।
तेरी धरती पे है जो कदम ग़ैर का,
उस कदम का निशां तक मिटा देंगे हम ।।
जो भी दीवार आयेगी अब सामने,
ठोकरों से उसे हम गिरा जायेंगे ।
ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी क़सम,
तेरी राहों में जां तक लुटा जायेंगे ।।
ऐ वतन ऐ वतन ।।
ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी क़सम,
तेरी राहों में जां तक लुटा जायेंगे ।
फूल क्या चीज़ है तेरे कदमों पे हम,
भेंट अपने सरों की चढ़ा जायेंगे ।।
ऐ वतन ऐ वतन ।।
श्रेणी : देश भक्ति भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।