दे दे श्याम मंदिर का कोना
दे दे श्याम मंदिर का कोना,
दे दे दे दे सांवरे, मंदिर का कोना,
जब जी चाहे देख लूँ तेरा, रूप सलोना,
दे दे दे दे सांवरे, मंदिर का कोना.......
मैं रोज सवेरे उठकर, तेरे मंदिर आऊं,
तेरी सेवा पूजा करके, तुझको भजन सुनाऊँ,
सिख जाऊं भजनों में प्रेम के, भाव पिरोना,
दे दे दे दे सांवरे, मंदिर का कोना.......
मैं बैठ के तेरे आगे, सुख दुःख अपने खोलूं,
आँख के आंसू से मैं, तेरी चोखट धो लूँ,
आजाए हर हाल में बाबा, प्रीत निभाना,
दे दे दे दे सांवरे, मंदिर का कोना.......
मुझे सेवा देके अपनी, मेरे भाग जगा दे,
तू कर किरपा मेरे मन की, दाता मेल छूड़ा दे,
कर दे करदे सांवरिया, अन्दर से सोणा,
दे दे दे दे सांवरे, मंदिर का कोना.......
इस झूठी दुनिया से ना, कोई आस करूँ मैं,
तेरी रहमत पे दाता, विश्वास करूँः मैं,
कभी ना छोड़े 'रोमी' तेरे, दर पे आना,
दे दे दे दे सांवरे, मंदिर का कोना.......
दे दे श्याम मंदिर का कोना,
जब जी चाहे देख लूँ तेरा, रूप सलोना,
दे दे दे दे सांवरे, मंदिर का कोना.......
श्रेणी : कृष्ण भजन
De De Shyam Mandir Ka Kona - मंदिर का कोना - 2023 Khatu Shyam Bhajan - Sardar Romi @SaawariyaMusic
दे दे श्याम मंदिर का कोना हिंदी भजन लिरिक्स De De Shyam Mandir Ka Kona Hindi Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Sardar Romi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।