दिवाना बना दिया हमें मस्ताना बना दिया
आपका दरबार मेरा,
आशियाना हो गया,
श्याम प्यारे आपसे,
रिश्ता पुराना हो गया.....
दीवाना बना दिया हमें,
मस्ताना बना दिया,
दीवाना बना दिया हमें,
मस्ताना बना दिया,
बनवारी तेरी यारी ने,
गिरधारी तेरी याद ने,
दीवाना बना दिया....
भूल गई सुध-बुध अपनी,
बेसुध सी हो गई,
अपने ही घर मे रहके,
अनजानी हो गई,
तुम्हें शमा बना के,
दिल अपना,
परवाना बना दिया,
दिवाना बना दिया हमें,
मस्ताना बना दिया,
बनवारी तेरी यारी ने,
गिरधारी तेरी यारी ने,
दीवाना बना दिया.......
तेरी पायल का बन घुंघरू,
नाचूंगी संग मे,
छोड़ रंग दुनिया के रंग गई,
तेरे ही रंग मे,
तुम्हें बना के मथुरा,
और खुद को,
बरसाना बना दिया ,
दिवाना बना दिया हमें,
मस्ताना बना दिया,
बनवारी तेरी यारी ने,
गिरधारी तेरी यारी ने,
दीवाना बना दिया.......
कुछ भी कहे जमाना अब,
कोई परवाह है नहीं,
धन दौलत और शोहरत की,
अब मुझ को चाह नहीं,
क्या करूं कांच के टुकड़ों का,
मैंने हीरा पा लिया,
दिवाना बना दिया हमें,
मस्ताना बना दिया,
बनवारी तेरी यारी ने,
गिरधारी तेरी यारी ने,
दीवाना बना दिया.........
तुम को प्रेम पतंग बना,
बन जाऊंगी डोर मैं,
उड़ती फिरूं गगन में,
संग संग चारों ओर मैं,
कहे किशन तेरी,
प्रिय सुरभि ने,
जग बंधन छुड़ा लिया,
दिवाना बना दिया हमें,
मस्ताना बना दिया,
बनवारी तेरी यारी ने,
गिरधारी तेरी यारी ने,
दीवाना बना दिया........
दीवाना बना दिया हमें,
मस्ताना बना दिया,
दीवाना बना दिया हमें,
मस्ताना बना दिया,
बनवारी तेरी यारी ने,
गिरधारी तेरी याद ने,
दीवाना बना दिया.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
Deewana Banadiya || Surbhi Chaturvedi || दीवाना बना दिया || Latest Shyam Baba Bhajan 2022
दिवाना बना दिया हमें मस्ताना बना दिया भजन लिरिक्स Deewana Bana Diya Mastana Bana Diya Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Surbhi Chaturvedi Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।