दीनबंधु दयालु दया कीजिये
दीनबंधु दयालु दया कीजिये,
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये......
मेरे भगवन किसी को गरीबी न दो,
मौत दे दो मगर बदनसीबी न दो,
इस दुनिया से हमको बचा लीजिये,
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये।
दीनबंधु दयालु दया कीजिये,
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये......
श्याम नैया हमारी भंवर में पड़ी,
श्याम तेरे भरोसे में कब से खड़ी,
पार हो न सके तो डुबा दीजिये,
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये,
दीनबंधु दयालु दया कीजिये,
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये......
जहाँ पापों की वर्षा भारी है,
जहाँ दुष्टों की रिश्तेदारी है,
बदनामी से हमको बचा लीजिये,
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये,
दीनबंधु दयालु दया कीजिये
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये.......
श्याम अब तेरी दुनिया में मन न लगे,
श्याम तेरे दरस बिन कल न पड़े,
अपने चरणों में हमको लगा लीजिये,
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये,
दीनबंधु दयालु दया कीजिये,
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये......
श्रेणी : कृष्ण भजन
#कृष्णास्पेशल🌹वरना हमको जहां से उठा लीजिए 🌹कृष्ण जी का सुंदर भजन 🌹KRISHNA BHAJAN #sdbhajan
दीनबंधु दयालु दया कीजिये लिरिक्स Dinbandhu Dayalu Daya Kijiye Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Sarla Dahiya Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।