घूम रहा सोटा हनुमान जी सारी दुनिया में
घूम रहा सोटा हनुमान जी सारी दुनिया में,
सारी दुनिया में सारी दुनिया में,
घूम रहा सोटा हनुमान जी सारी दुनिया में
बाबा तेरे सोटे की ऐसी करामात,
पल में चढ़ा दे ये भूतो की शात,
घूम रहा सोटा हनुमान जी...
तेरा सोटा चले सबका दिल हाले,
जो दुस्ट और पापी खाई में डाले,
जो समज गए है बाबा तेरी शक्ति,
तू झट से देता उनको तू मुकति,
जब जब तेरे सोटे से पाला पड़ा है,
कोई भी पापी ना आगे अड़ा है
तुझसे न कोई बलवान सारी दुनिया में,
घूम रहा सोटा हनुमानजी...
तू संकट हारी पूरा बलकारी,
जो शरण में आवे कटे सबके मारी,
तू सबका डाटा तू राह दीखता,
सब दुखियाँ जन का तू भागभिदता,
संकट तेरे दवारे पे टिक नहीं पावे,
जब मेरे बाबा तू सोटा घुमावे,
काट लावे भूता की जान सारी दुनिया में
तू केसरी नंदन है संकट भंजन,
भक्तो के लिए तू है शीतल चन्दन ,
यो नैन्या गावे सबको समजावे,
सच्ची शरधा से जो शीश झुकावे,
बाबा तेरी महिमा को दिल से जो गाले,
सोइये हुए भाग्य वो पल में जगा ले,
कर लाये तेरा गुणगान सारी दुनिया में,
घूम रहा सोटा हनुमानजी
घूम रहा सोटा हनुमान जी सारी दुनिया में,
सारी दुनिया में सारी दुनिया में,
घूम रहा सोटा हनुमान जी सारी दुनिया में
श्रेणी : हनुमान भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।