हो जाओ तैयार साथियों हो जाओ तैयार
हो जाओ तैयार साथियों,
हो जाओ तैयार,
अर्पित कर दो तन मन धन,
मांग रहा बलिदान वतन,
अगर देश के काम न आए,
तो जीवन बेकार,
हो जाओं तैयार साथियो,
हो जाओ तैयार।।
सोचने का समय गया,
उठो लिखो इतिहास नया
बंसी फेंको और उठा लो,
हाथो में हथियार,
हो जाओं तैयार साथियो,
हो जाओ तैयार।।
तूफानी गति रुके नही,
शीश कटे पर झुके नही,
तने हुए माथे के आगे,
ठहर न पाती हार,
हो जाओं तैयार साथियो,
हो जाओ तैयार।।
गूंज उठे धरती अम्बर,
और उठा लो ऊंचा स्वर,
कोटि कोटि कंठों से गूंजे,
भारत की जयकार,
हो जाओं तैयार साथियो,
हो जाओ तैयार।।
हो जाओ तैयार साथियों,
हो जाओ तैयार,
अर्पित कर दो तन मन धन,
मांग रहा बलिदान वतन,
अगर देश के काम न आए,
तो जीवन बेकार,
हो जाओं तैयार साथियो,
हो जाओ तैयार।।
श्रेणी : देश भक्ति भजन
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।