जब केवट ने देखा श्री राम वनवास
जब केवट ने देखा श्री राम वनवास
जाने के लिए उनकी नाव में आ रहे हैं
तो केवट की प्रसन्नता का ठिकाना
नही रहा और उसने सोचा...
जगत के खिवैया, राम सिया मैया,
आन विराजे आज केवट की नैया,
आन विराजे आज केवट की नैया,
जो सब को पार करे, राम सिया मैया,
धन्य भाग केवट के, बने जो खिवैया,
जगत के खिवैया, राम सिया मैया....
नैया पर जब राम जी पधारे,
केवट ने पहले पाँव पखारे,
पाँव क्यों पाखरे, क्या केवट की मनसा,
केवट ने दूर की राम जी की शंका,
राम ने पत्थर को, पैर क्या लगाया,
उसे सुन्दर सी महिला बनाया,
नाव नार वन गई, सौत घर में आ गई,
एक नार से मेरा घर उजियारा,
दूजी अगर आई तो, होगा अँधियारा,
आप अपने बाप की, बात याद कर लो,
एक नही दो नहीं तीन महतारी,
जिन ने राम घर से निकारी,
एक अगर होती राम, आपकी महतारी,
क्यों देती आपको घर से निकारी,
सशय करो ना मेरे राम सिया मैया,
जगत के खिवैया, राम सिया मैया......
इस तरह केवट ने राम को बैठाया,
और नदिया के उस पार कराया,
सिया ने उतर के देना चाही उतराई,
मुस्कुरा के सिया ने मुद्रिका दिखाई,
बोले केवट कैसे ले ले उतराई,
सब को पार लगाते राम रघुराई,
फिर हम दोनो की जात एक कहाई,
अगर माई देना चाहती हो उतराई,
तो वापिस इस घाट, लेना मेरी नैया,
जगत के खिवैया, राम सिया मैया,
जगत के खिवैया, राम सिया मैया......
जगत के खिवैया, राम सिया मैया,
आन विराजे आज केवट की नैया,
आन विराजे आज केवट की नैया,
जो सब को पार करे, राम सिया मैया,
धन्य भाग केवट के, बने जो खिवैया,
जगत के खिवैया, राम सिया मैया......
श्रेणी : राम भजन
श्री राम और केवट का बहुत ही सुन्दर भजन जगत के खिवैया राम सिया मैया Baghwan Ram bhajan With Lyrics
जब केवट ने देखा श्री राम वनवास लिरिक्स Jab Kevat Ne Dekha Shree Raam Vanvaas Hindi Lyrics, Ram Bhajan, by Singer: Nazim Ali Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।