मेरा राधे कुंज बिहारी नटवर नागर गिरधारी
गोवर्धन धारा गिरधर ने,
गोकुल गांव बचाया,
जब इंद्र देव की एक चली ना,
शिव चरणों में धाया,
शिव मुस्काये ध्यान लगाये,
इंद्र यहां क्यों आया,
बैर लिया है स्वयं हरि से,
अब पछतावन आया,
मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर गिरधारी,
मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर लीलाधारी.....
जब जब होती धर्म की हानि,
हरि लेते अवतार,
जुग जुग की है अमर कथा ये,
जाने सब संसार,
जब जब होती धर्म की हानि,
हरि लेते अवतार,
जुग जुग की है अमर कथा ये,
जाने सब संसार,
हो मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर गिरधारी,
मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर लीलाधारी......
द्वापर देव दुलारे कृष्णा,
कंस काल में आये,
त्राहिमाम थी प्रजा बृज की,
कृष्ण ने कष्ट मिटाये,
द्वापर देव दुलारे कृष्णा,
कंस काल में आये,
त्राहिमाम थी प्रजा बृज की,
कृष्ण ने कष्ट मिटाये,
हो मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर गिरधारी,
मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर लीलाधारी......
श्री कृष्ण गोविंद मुरारी,
जप ले भज ले प्यारे,
नाथ नारायण वासुदेव है,
जग से तारण हारे,
श्री कृष्ण गोविंद मुरारी,
जप ले भज ले प्यारे,
नाथ नारायण वासुदेव है,
जग से तारण हारे,
हो मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर गिरधारी,
मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर लीलाधारी......
हो मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर गिरधारी,
मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर लीलाधारी,
हो मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर गिरधारी,
मेरा राधे कुंज बिहारी,
नटवर नागर लीलाधारी........
श्रेणी : कृष्ण भजन
Listen To This Beautiful Song ~राधे कुंज बिहारी नटवर नागर गिरधारी ~ With Lyrics
मेरा राधे कुंज बिहारी नटवर नागर गिरधारी लिरिक्स Mera Radhe Kunj Bihari Natvar Naagar Girdhari Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Vastvik Roy Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।