मेरे प्यारे वतन खाते है कसम
मेरे प्यारे वतन, खाते है कसम,
तेरे कदमो में जां तक, लुटा जाएंगे,
मेरे प्यारें वतन, खाते है कसम,
तेरे कदमो में जां तक, लुटा जाएंगे,
सीने पर गोलियां, तेरे ख़ातिर तो हम,
हँसते हँसते, खुशी से ही खा जाएँगे,
मेरे प्यारें वतन।।
फोड़ देंगे वो हर आँख, दुश्मन की हम,
आंख नफरत से तुझको, जो देखे सनम,
मौत भी तेरे सेवा में, आ जाये तो,
मुस्कुराकर गले से, लगा जाएंगे,
मेरे प्यारें वतन, खाते है कसम,
तेरे कदमो में जां तक, लुटा जाएंगे,
मेरे प्यारें वतन।।
जब तलक सांस, चलती रहेगी मेरी,
दाग दामन में तेरे, लगेगी नही,
जब जरूरत पड़ेगी, हमारी तुझे,
बांध सर पे कफ़न, अपने आ जाएंगे,
मेरे प्यारें वतन, खाते है कसम,
तेरे कदमो में जां तक, लुटा जाएंगे,
मेरे प्यारें वतन।।
मेरे प्यारे वतन, खाते है कसम,
तेरे कदमो में जां तक, लुटा जाएंगे,
सीने पर गोलियां, तेरे ख़ातिर तो हम,
हँसते हँसते, खुशी से ही खा जाएँगे,
मेरे प्यारें वतन।।
श्रेणी : देश भक्ति भजन
मेरे प्यारे वतन खाते है कसम तेरे कदमो में जाँ तक लुटा जायेंगे सांग...सुभाष चौधरी /देशभक्ति गीत
मेरे प्यारे वतन खाते है कसम लिरिक्स Mere Pyare Watan Khate Hain Kasam Lyrics, Desh Bhakti Bhajan, by ytkrishnabhakti
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।