मेरे श्याम को मना लो कोई
मैं तो गली गली गली गली रोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई,
मैं तो गली गली गली गली रोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई......
हाथ में लोटा गंगाजल पानी,
गंगाजल पानी हां गंगाजल पानी,
मैं तो चरण धुलाने को रोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई,
मैं तो गली गली गली गली रोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई......
हाथ कटोरी केसर रोली,
केसर रोली हां केसर रोली,
मैं तो तिलक लगाने को रोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई,
मैं तो गली गली गली गली रोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई.......
हाथ में फूलों की माला लाई,
माला लाई हां माला लाई,
मैं तो हार पहनाने को रोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई,
मैं तो गली गली गली गली रोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई.......
हाथ में भोजन की थाली लाई,
थाली लाई मैं थाली लाई,
मैं तो भोग लगाने को रोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई,
मैं तो गली गली गली गली रोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई,
मेरे श्याम को मना लो कोई.......
श्रेणी : कृष्ण भजन
कृष्ण भजन | मैं गली गली रोई मेरे श्याम को मना लो कोई | Mere Shyam Ko Mana Lo Koi | Sheela Kalson
मेरे श्याम को मना लो कोई लिरिक्स Mere Shyam Ko Mana Lo Koi Hindi Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Sheela Kalson Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।