मेरी नैया को उसका किनारा मिला
श्याम तेरी कृपा का सहारा मिला,
मेरे परिवार को है गुजारा मिला,
काले बादल दुखों के है घिरते नहीं,
मेरी नैया को उसका किनारा मिला,
श्याम तेरी किरपा का सहारा मिला।
तेरे रहते कोई बाल बांका करे,
तेरे प्रेमी को डर ये रहता नहीं,
मुश्किलें आने से पहले टल जाती है,
एक कतरा भी आंसू का बहता नहीं,
इस ज़माने को मैं कहती हूँ गर्व से,
रहनुमा मुझको प्राणों से प्यारा मिला,
श्याम तेरी किरपा का सहारा मिला।
तुम मिले तो कमी क्या मुझे सांवरे,
एक मुर्दे को है ज़िन्दगी मिल गई,
ये तो किस्मत मेरी तू मेरा हो गया,
श्याम तेरी मुझे बंदगी मिल गई,
तेरे दीदार से दिल तो गुलज़ार है,
हर घड़ी सर पे साया तुम्हारा मिला,
श्याम तेरी किरपा का सहारा मिला।
प्रेम का तार टूटे नहीं सांवरे,
हाथ हाथों से छूटे नहीं सांवरे,
करना इतनी दया दासी पर सांवरे,
प्रीत गागर ये फूटे नहीं सांवरे,
तेरा रहमो करम तेरे चोखानी को,
हर कदम पे ख़ुशी का नजारा मिला,
श्याम तेरी किरपा का सहारा मिला।
श्याम तेरी कृपा का सहारा मिला,
मेरे परिवार को है गुजारा मिला,
काले बादल दुखों के है घिरते नहीं,
मेरी नैया को उसका किनारा मिला,
श्याम तेरी किरपा का सहारा मिला।
श्रेणी : कृष्ण भजन
रहनुमा | Rehnuma | श्याम तेरी कृपा का सहारा मिला | Shyam Bhajan | Rajani Srivasav | Full HD Video
मेरी नैया को उसका किनारा मिला लिरिक्स Meri Naiya Ko Uska Kinaara Mila Hindi Lyrics, Krishna Bhajan, by Singer: Rajani Srivastav Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।