साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।।
आंधी में भी जलती रही गाँधी तेरी मशाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।।
धरती पे लड़ी तूने अजब ढंग की लड़ाई,
दागी न कहीं तोप न बंदूक चलाई ।
दुश्मन के किले पर भी न की तूने चढ़ाई,
वाह रे फ़क़ीर खूब करामात दिखाई ।।
चुटकी में दुश्मनों को दिया देश से निकाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।।
रघुपति राघव राजा राम ।
रघुपति राघव राजा राम ।।
शतरंज बिछाकर यहाँ बैठा था जमाना,
लगता था मुश्किल है फिरंगी को हराना ।
टक्कर थी बड़े जोर की दुश्मन भी था ताना,
पर तू भी था बापू बड़ा उस्ताद पुराना ।।
मारा वो कस के दांव के उल्टी सभी की चाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।।
रघुपति राघव राजा राम ।
रघुपति राघव राजा राम ।।
जब जब तेरा बिगुल बजा जवान चल पड़े,
मजदूर चल पड़े थे और किसान चल पड़े ।
हिन्दू व मुसलमान सिख पठान चल पड़े,
क़दमों पे तेरी कोटि कोटि प्राण चल पड़े ।।
फूलों की सेज छोड़ के दौड़े जवाहरलाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।।
रघुपति राघव राजा राम ।
रघुपति राघव राजा राम ।।
वाह रे फ़क़ीर खूब करामात दिखाई,
चुटकी में दुश्मनों को दिया देश से निकाल ।
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल ।।
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल ।
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,
रघुपति राघव राजा राम ।।
लाखों में घूमता था लिये सत्य की सोंटी,
वैसे तो देखने में थी हस्ती तेरी छोटी ।
लेकिन तुझे झुकती थी हिमालय की भी चोटी,
दुनियाँ में तू बेजोड़ था इंसान बेमिसाल ।।
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल ।
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,
रघुपति राघव राजा राम ।।
जग में कोई जिया है तो बापू तू ही जिया,
तूने वतन की राह पे सब कुछ लुटा दिया ।
माँगा न कोई तख़्त न तो ताज ही लिया,
अमृत दिया सभी को मगर खुद जहर पिया ।।
जिस दिन तेरी चिता जली रोया था महाकाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।।
श्रेणी : देश भक्ति भजन
Sabarmati Ke Sant Tune Kar Diya Kamal | Gandhi Ji Song | Animated Song by Jingle Toons
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल लिरिक्स Sabarmati Ke Sant Tune Kar Diya Kamal Lyrics, Desh Bhakti Bhajan, by ytkrishnabhakti
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।