साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल लिरिक्स Sabarmati Ke Sant Tune Kar Diya Kamal Lyrics

साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल



दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।।

आंधी में भी जलती रही गाँधी तेरी मशाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।।

धरती पे लड़ी तूने अजब ढंग की लड़ाई,
दागी न कहीं तोप न बंदूक चलाई ।
दुश्मन के किले पर भी न की तूने चढ़ाई,
वाह रे फ़क़ीर खूब करामात दिखाई ।।

चुटकी में दुश्मनों को दिया देश से निकाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।।

रघुपति राघव राजा राम ।
रघुपति राघव राजा राम ।।

शतरंज बिछाकर यहाँ बैठा था जमाना,
लगता था मुश्किल है फिरंगी को हराना ।
टक्कर थी बड़े जोर की दुश्मन भी था ताना,
पर तू भी था बापू बड़ा उस्ताद पुराना ।।

मारा वो कस के दांव के उल्टी सभी की चाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।।

रघुपति राघव राजा राम ।
रघुपति राघव राजा राम ।।

जब जब तेरा बिगुल बजा जवान चल पड़े,
मजदूर चल पड़े थे और किसान चल पड़े ।
हिन्दू व मुसलमान सिख पठान चल पड़े,
क़दमों पे तेरी कोटि कोटि प्राण चल पड़े ।।


फूलों की सेज छोड़ के दौड़े जवाहरलाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।।

रघुपति राघव राजा राम ।
रघुपति राघव राजा राम ।।

वाह रे फ़क़ीर खूब करामात दिखाई,
चुटकी में दुश्मनों को दिया देश से निकाल ।
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल ।।

साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल ।
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,
रघुपति राघव राजा राम ।।

लाखों में घूमता था लिये सत्य की सोंटी,
वैसे तो देखने में थी हस्ती तेरी छोटी ।
लेकिन तुझे झुकती थी हिमालय की भी चोटी,
दुनियाँ में तू बेजोड़ था इंसान बेमिसाल ।।

साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल ।
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,
रघुपति राघव राजा राम ।।

जग में कोई जिया है तो बापू तू ही जिया,
तूने वतन की राह पे सब कुछ लुटा दिया ।
माँगा न कोई तख़्त न तो ताज ही लिया,
अमृत दिया सभी को मगर खुद जहर पिया ।।

जिस दिन तेरी चिता जली रोया था महाकाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।
दे दी हमें आजादी बिना खडग बिना ढाल,
साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल ।।



श्रेणी : देश भक्ति भजन



Sabarmati Ke Sant Tune Kar Diya Kamal | Gandhi Ji Song | Animated Song by Jingle Toons

साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल लिरिक्स Sabarmati Ke Sant Tune Kar Diya Kamal Lyrics, Desh Bhakti Bhajan, by ytkrishnabhakti


Bhajan Tags: Lyrics in Hindi, Lyrics Songs Lyrics,Bhajan Lyrics Hindi,Song Lyrics,bhajan lyrics,ytkrishnabhakti,bhajan hindi me,hindi me bhajan,aarti,khatu shyam bhajan,lyrics hindi me,naye naye bhajan,bhajan dairy,bhajan ganga,bhajano ke bol,nay nay bhajan,bhajan in hindi lyrics,song lyrics,lyrics,ytkrishnabhakti lyrics,khatu shyam bhajan,shyam bhajan lyrics,bhajano ke bol,filmi bhajan,bhajan lyrics,lyrics of,shiv bhajan lyrics,Desh Bhakti Bhajan,sabarmati ke sant tune kar diya kamal,sabarmati ke sant tune kar diya kamal hindi lyrics,sabarmati ke sant tune kar diya kamal in hindi bhajan,Desh Bhakti Bhajan,sabarmati ke sant tune kar diya kamal,sabarmati ke sant tune kar diya kamal hindi lyrics,sabarmati ke sant tune kar diya kamal in hindi bhajan.


Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post