श्री राम को पता है मेरे राम जानते है
जो भी भला बुरा है, श्री राम जानते है,
बन्दे के दिल में क्या है, मेरे राम जानते है,
जो भी भला बुरा हैं, श्री राम जानते है.....
आता कहाँ से कोई, जाता कहाँ है कोई,
आता कहाँ से कोई, जाता कहाँ है कोई,
युग युग से इस गति को, मेरे राम जानते है,
जो भी भला बुरा हैं, श्री राम जानते है.....
नेकी बदी को अपनी, जितना भी हम छुपा ले,
नेकी बदी को अपनी, जितना भी हम छुपा ले,
श्री राम को पता है, मेरे राम जानते है,
जो भी भला बुरा हैं, श्री राम जानते है.....
किस्मत के नाम को तो, सब जानते है लेकिन,
किस्मत के नाम को तो, सब जानते है लेकिन,
किस्मत में क्या लिखा है, मेरे राम जानते है,
जो भी भला बुरा हैं, श्री राम जानते है.....
जो भी भला बुरा है, श्री राम जानते है,
बन्दे के दिल में क्या है, मेरे राम जानते है,
जो भी भला बुरा हैं, श्री राम जानते है.....
श्रेणी : राम भजन
सब मेरे राम जानते है। एक बहुत ही मधुर भजन। PUJYA RAJAN JEE #bhajan +919090100002, +919090100003
श्री राम को पता है मेरे राम जानते है लिरिक्स Shree Ram Ko Oata Hai Mere Ram Jante Hai Lyrics, Ram Bhajan, by Singer: Pujya Rajan Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।